¡Sorpréndeme!

Bathroom में कुंडली मारकर बैठा था अजगर, देखकर घर वालों के होश हुए फाख्ता | Hamirpur Himachal Pradesh

2021-06-12 5 Dailymotion

Himachal Pradesh के Hamirpur जिले की ग्राम पंचायत कोट लांगसा के गांव बुरडाण में पूर्व सैनिक गरीब दास के बाथरूम में Python घुस गया। जैसे ही परिवार का एक सदस्य bathroom में गया तो washing machine के पीछे python कुंडली मारकर बैठा हुआ था। विशालकाय Python को देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। शोर मचाने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे। घर में Python होने की सूचना Forest department को दी गई। इसी बीच जाहू से एक सपेरे को भी मौके पर बुलाया गया। सपेरे ने Python को पकड़ा और Forest department की टीम और Police की देखरेख में जंगल में छोड़ दिया।